विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

शांति से ही जम्मू-कश्मीर के आर्थिक हालात सुधर सकते हैं : महबूबा मुफ्ती

शांति से ही जम्मू-कश्मीर के आर्थिक हालात सुधर सकते हैं : महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रतिकूल माहौल का सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों पर असर पड़ता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि क्षेत्र में निरंतर शांति से ही राज्य की वित्तीय सेहत को सुधारने में सरकार को मुनासिब मदद मिल सकती है, जो कि 'हिंसा' की गिरफ्त में है।

महबूबा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग भारत एवं पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रतिकूल माहौल का सबसे पहला शिकार होते हैं विभाजन के बाद से ही 'धरती का स्वर्ग' कश्मीर हिंसा की चपेट में है और हिंसा ने हमारी अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हमारे राज्य को उसकी सम्पूर्ण क्षमता से अवगत होने से रोका है।'

मुख्यमंत्री श्रीनगर स्थित कश्मीर हाट में आयोजित राज्य की सबसे पहली 'राष्ट्रीय खादी प्रदर्शनी' में मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थीं और उनके साथ केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र भी मौजूद थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भारत, पाकिस्तान, हिंसा, आतंकवाद, Peace, Economy, Mehbooba Mufti, Jammu And Kashmir, India, Pakistan, Terrorist