जदयू की राष्ट्रीय कार्याकारिणी में आज पार्टी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं नीतीश कुमार हैं. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार वाले बयान जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फालतू बाते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ना इच्छा है और ना ही अपेक्षा है.
@NitishKumar ने पीएम वाले सवाल पर पहले कहा ये फ़ालतू बात हैं लेकिन फिर कहा ना इच्छा हैं ना अपेक्षा@ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/Z8PkhVrexu
— manish (@manishndtv) August 29, 2021
बता दें कि आज रविवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की दावेदारी नहीं करते हैं. लेकिन नीतीश कुमार में वे सारे गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री में होने चाहिए.
@NitishKumar ने पीएम बनने का सपना छोड़ा कम से कम उनके पार्टी द्वारा ये प्रस्ताव तो यही इशारा करता हैं कि जब तक @narendramodi हैं फ़िलहाल तब तक कोई वेकन्सी नहीं हालाँकि उनके पार्टी के अनुसार उनमें सब योग्यता हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/9cjwuUScZ5
— manish (@manishndtv) August 29, 2021
जदयू द्वारा पीएम पद के लिए नीतीश कुमार को लेक कही गई बात पर पार्टी अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि हम कभी पीएम पद पर दावा नहीं करते. जदयू छोटा दल है, लेकिन नीतीश कुमार में वो हर योग्यता है जो उन्हें पीएम पद के लिए काबिल बनाती है. उन्होंने केंद्र की कुछ योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इन योजनाओं को बिहार में पहले ही लागू कर चुके थे. बिहार फॉर्मूले पर केंद्र अपनी योजनाएं लेकर आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं