वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में एनडीटीवी से कहा था कि विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों के नाम 'कांग्रेस को शर्मिंदा' कर सकते हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने विदेशों में काला धन रखने वाले जिन लोगों के नाम आज सुप्रीम कोर्ट में बताए हैं, उससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी भी मुश्किल सवालों में घिर सकती है।
केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सामने जो नाम बताएं हैं, उनमें से एक राधा टिंबलो की कंपनी टिंबलो प्राइवेट लिमीटेड से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चंदा लेती रही हैं। असोसिएशन फॉर डेमॉक्रैटिक रीफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, टिंबलो ने बीजेपी को नौ और कांग्रेस को तीन बार चंदा दिया है। एडीआर के मुताबिक गोवा की खदान व्यापारी राधा एस टिंबलो ने बीजेपी को एक करोड़ 18 लाख रुपये का चंदा दिया है, जबकि कांग्रेस को 65 लाख रुपये का।
टिंबलो ने कथित रूप से आखिरी चंदा साल 2011-12 में दिया था; जहां गोवा में 2012 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं