गंगा दशहरा के मौके पर दोनों किशोर नहाने गए थे.
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर सोमवार को गंगा नदी में स्नान कर रहे दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान करने के दौरान अंकुश (14) व गोलू (15) गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक अन्य घटना में हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर सोमवार सुबह प्रिंस पटेल (07) अपनी दादी के साथ गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया और गोताखोरों की मदद से प्रिंस की तलाश की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं