वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद पांचवे दिन बुधवार को भी जारी रखा जिस कारण पुलिस ने देर रात उन्हें जबरन अनशन स्थल से उठाया और अस्पताल ले गई। जगन केंद्र के पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे। इधर, उनकी मां विजयम्मा ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चुनावी गठजोड़ हो सकता है।
जगनमोहन रेड्डी निर्जलीकरण के शिकार हो गए थे। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें बुखार भी है।
जगन के दिन-ब-दिन कमजोर पड़ते स्वास्थ्य और शुगर का स्तर कम होने की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पेय पदार्थ लेने की सलाह दी थी। चिकित्सकों ने उन्हें चेताया था कि यदि वह इसी तरह अनशन जारी रखेंगे, तो कोमा में जा सकते हैं। लेकिन जगन पेय पदार्थ और दवाएं लेने के लिए भी राजी नहीं थे।
राज्य के कोने कोने से लोग जगन के मकान में स्थित कार्यालय में उनसे मिलने और उन्हें अपना समर्थन देने पहुंच रहे थे। जगनमोहन रेड्डी की मांग है कि केंद्र तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करने का फैसला वापस ले। उनका तर्क है कि राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित किए बिना राज्य का बंटवारा नहीं किया जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं