
पुरोहित को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरएसएस से जुड़े आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया
नई दिल्ली:
ले. कर्नल एस. पुरोहित को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत मिलने के बीच राजनीति शुरू हो गई है.भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आतंकवाद के राजनीतिकरण में शामिल होने का आरोप लगाया तथा कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने कांग्रेस पर भारतीयों, खासतौर पर हिंदू समुदाय को बदनाम करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. पुरोहित को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली.
यह भी पढ़ें: कर्नल पुरोहित को जमानत पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, आतंकवाद के मामलों पर सरकार बरत रही है नरमी
पुरोहित को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा नीत सरकार पर आरएसएस से जुड़े आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिवाद करते हुए राव ने दावा किया कि हिंदू और भगवा आतंकवाद जैसी बात को विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान जांच फिक्स की गयी थी.
राव ने कहा कि सोनिया और राहुल को आतंकवाद के राजनीतिकरण में शामिल होने के लिए तथा भारतीयों, खासकर हिंदू समुदाय को बदनाम करने के प्रयासों के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना की उत्कृष्ठ छवि को प्रभावित करने के लिए भी साजिश रची गयी.
यह भी पढ़ें: कर्नल पुरोहित को जमानत पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, आतंकवाद के मामलों पर सरकार बरत रही है नरमी
पुरोहित को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा नीत सरकार पर आरएसएस से जुड़े आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिवाद करते हुए राव ने दावा किया कि हिंदू और भगवा आतंकवाद जैसी बात को विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान जांच फिक्स की गयी थी.
राव ने कहा कि सोनिया और राहुल को आतंकवाद के राजनीतिकरण में शामिल होने के लिए तथा भारतीयों, खासकर हिंदू समुदाय को बदनाम करने के प्रयासों के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना की उत्कृष्ठ छवि को प्रभावित करने के लिए भी साजिश रची गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं