केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आज शुक्रवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीन साल पूरे कर रही है. तीन साल के सफल कार्यकाल पर असम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर रहेंगे और वहां देश के सबसे लंबे पुल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और जनता के सामने तीन साल में किए गए कामों को रखेंगे.
उन्होंने बीती रात ट्वीट करके कहा कि वे असम में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.
2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. असम में वह एम्स और एक कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा. मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी.
(इनपुट भाषा से भी)
उन्होंने बीती रात ट्वीट करके कहा कि वे असम में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.
2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. असम में वह एम्स और एक कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा. मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं