विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

भारत में Omicron के नए sub variant की एंट्री, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में मिले मामले

अब तक इन नए वेरियंट्स से किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की रिपोर्ट नहीं है, पर अलर्ट रहने की ज़रूरत है. शुरुआत में कई बार वायरस का व्यवहार पता नहीं चलता, इसलिए सावधानी बरतनी ज़रूरी है.

भारत में Omicron के नए sub variant की एंट्री, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में मिले मामले
ब तक इन नए वेरियंट्स से किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की रिपोर्ट नहीं है.

भारत में Omicron के नए sub variant की एंट्री हो गई है. Omicron के नए sub variants की देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूदगी है. देश में Omicron के 5-6 नए sub variants मिलने की पुष्टि हुई है. इन नए sub variants की भूमिका चीन में कोरोना के मामले बढ़ाने में है. ये sub variants गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अब तक इन नए वेरियंट्स से किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की रिपोर्ट नहीं है, पर अलर्ट रहने की ज़रूरत है. शुरुआत में कई बार वायरस का व्यवहार पता नहीं चलता, इसलिए सावधानी बरतनी ज़रूरी है.

नए sub variants को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की नज़र इस बात पर है कि कहीं अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या तो नहीं बढ़ रही. इसके साथ ICU care की ज़रूरत तो नहीं पड़ रही और तीसरा मौत का आंकड़ा तो नहीं बढ़ रहा. नए sub variant के मद्देनजर कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग विभागों के साथ बैठक भी की है.

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची, राजनीति से धूमल की विदाई

Video : झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल| पढ़ें

>

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com