विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2014

बडगाम घटना से खराब होगा चुनावी माहौल : उमर अब्दुल्ला

बडगाम घटना से खराब होगा चुनावी माहौल : उमर अब्दुल्ला
फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बडगाम में सेना की गोलीबारी में दो युवकों के मारे जाने से घाटी में चुनावी माहौल ‘खराब’ हुआ है और राज्य में सुधरती सुरक्षा स्थिति में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है।

सेना की गोलीबारी में दो युवकों के मारे जाने के एक दिन बाद उमर ने इस मामले में रक्षामंत्री अरुण जेटली से बात की ।

उमर ने ट्वीट किया कि उन्होंने सोमवार को की घटना के बारे में रक्षा मंत्री से बात की।

उन्होंने कहा कि सुधरते सुरक्षा माहौल में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है जहां आतंकी घटनाओं में रिकॉर्ड कमी आई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौतों से घाटी में चुनावी माहौल खराब हुआ है जहां बाढ़ के बाद लोगों के सामने खड़ी पुनर्निर्माण की चुनौती पहले से ही परेशानी का सबब बनी हुई है।

सोमवार को कश्मीर में बडगाम जिले के चत्तरगाम में सेना की गोलीबारी में दो युवक मारे गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे।

सेना ने मौतों पर अफसोस जताते हुए दावा किया था कि कार में जा रहे युवक दो नाकों पर नहीं रुके और उन्होंने रुकने के लिए कहे जाने पर तीसरे बैरियर को भी तोड़ने की कोशिश की। तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है ।

सरकार ने बडगाम की घटना को ‘अत्यंत अफसोसनाक’ करार दिया था और कहा था कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, बडगाम में सेना की फायरिंग, फायरिंग में दो मरे, सेना की फायरिंग, जम्मू-कश्मीर में फायरिंग, Omar Abdullah, Budgam Killings, Army Firing