विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2014

ओडिशा का मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर सब्यसाची पांडा गिरफ्तार

ओडिशा का मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर सब्यसाची पांडा गिरफ्तार
सब्यसाची पांडा (फाइल तस्वीर)
गंजम / भुवनेश्वर:

ओडिशा के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सब्यसाची पांडा को गंजम जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने आईएएनएस को बताया कि खुफिया जानकारियों के आधार पर पुलिस ने पांडा के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

साल 2008 में कंधमाल जिले में स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और उनके चार सहयोगियों की हत्या समेत 50 से अधिक मामलों में इस नक्सली कमांडर की तलाश थी। कंधमाल में लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।

साल 2012 में दो पर्यटकों के अपहरण के मामले में भी वह शामिल था। इनमें से एक को छोड़ दिया गया था, जबकि दूसरे को 29 दिन तक बंधक बनाए रखने के बाद रिहा किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सब्यसाची पांडा, नक्सली गिरफ्तार, ओडिशा नक्सली, माओवादी, Sabyasachi Panda, Maoists, Naxal Odisha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com