
ओडिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया और बाद में उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. घटना ओडिशा के जगतसिंहपुर की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाई हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भाग्यधर दास और पंचानन दास के रूप में की है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी ने पहले लड़की के साथ रेप किया और बाद में उसके गर्भवती होने पर उसे जिंदा ही दफनाने की कोशिश भी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बनशबारा गांव के भाग्यधर दास और पंचानन दास नामक दो भाइयों ने अपने एक साथी तुलु बाबू के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ बार-बार बलात्कार किया. पीड़िता के गर्भवती होने की सूचना मिलने पर आरोपियों ने कथित तौर पर अपने अपराध को छिपाने के लिए उसे ज़िंदा दफनाने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पास के एक मठ में काम करते थे और कुछ समय से लड़की के साथ यौन शोषण कर रहे थे. इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. नाबालिग लड़की का जिला मुख्यालय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. लड़की के पिता द्वारा कुजंग पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (इनपुट देव कुमार)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं