विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2014

सीसैट के दूसरे प्रश्न-पत्र में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंशन के अंक

सीसैट के दूसरे प्रश्न-पत्र में नहीं जुड़ेंगे अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंशन के अंक
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र में पूछे जाने वाले अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 24 अगस्त को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2014 के लिए अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।'

विज्ञप्ति में कहा गया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं। उन सवालों की जांच नहीं की जाएगी।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा प्रश्न-पत्र 200 अंकों और दो घंटे की अवधि का होता है।

विज्ञप्ति में कहा गया, 'दूसरे प्रश्न-पत्र की अवधि दो घंटे की होगी और उम्मीदवार अपने पूरे समय का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों को छोड़कर बाकी सभी सवाल हल करने में कर सकते हैं।'

दूसरे प्रश्न-पत्र के अधिकतम अंक 200 में अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक घटा दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिविल सर्विसेस परीक्षा, यूपीएससी परीक्षा, सीसैट, अंग्रेजी की परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग, नरेंद्र मोदी सरकार, Civil Services Exam, UPSC Exam, CSAT, English Test, Union Public Service Commission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com