विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2022

दिल्ली में डीएनडी के नजदीक मिला ग्रेनेड, NSG टीम ने मौके पर पहुंचकर किया डिफ्यूज

दिल्ली के मयूर विहार यमुना खादर इलाके में सिक्कों के लिए नदी में गोता लगाने वाले गोताखोरो को ये ग्रेनेड मिला. जिसके बाद इस बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई.

दिल्ली में डीएनडी के नजदीक मिला ग्रेनेड, NSG टीम ने मौके पर पहुंचकर किया डिफ्यूज
पुलिस मामले की जांच में जुटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

DND फ्लाईओवर के यमुना खादर इलाके मे ग्रेनेड मिलने से हडकंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी फौरन हरकत में आए. दरअसल दिल्ली के मयूर विहार यमुना खादर इलाके में सिक्कों के लिए नदी में गोता लगाने वाले गोताखोरो को ये ग्रेनेड मिला था. जिसके बाद इसे बारे में तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई.

इसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने स्पेशल सेल और एनएसजी को कॉल किया. फिर मौके पर पहुंची एनएसजी टीम ने ग्रेनेड को डिफ्यूज किया. इस मामले में एक प्राथमिकी 360/22 U/S 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मयूर विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: "क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?": पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को फटकारते हुए पूछा

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कवायद तेज, 3 से 4 घंटे में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद

VIDEO: पैगंबर विवाद को लेकर हुई हिंसा में 70 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com