विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

पठानकोट आतंकी हमले के चलते एनएसए अजीत डोभाल ने चीन दौरा रद्द किया

पठानकोट आतंकी हमले के चलते एनएसए अजीत डोभाल ने चीन दौरा रद्द किया
अजीत डोभाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अगले हफ्ते का अपना प्रस्‍तावित चीन दौरा रद्द कर दिया है। इस दौरे में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत होनी थी।

दरअसल, दोनों देशों के सैनिकों के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा पर झड़पें और चीनी सैनिकों की घुसपैठ की घटनाएं होती रहती हैं। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के समाधान के लिए अब तक 18 बार बातचीत हो चुकी है। लिहाजा, डोभाल की चीन यात्रा को दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के समाधान की दिशा में देखा जा रहा था।

अपने दौरे में अजीत डोभाल चीन के राष्ट्रपति ली केकियांग और अपने समवर्ती यांग जैकी से भी मुलाकात करने वाले थे। ख़ास बात यह है कि अजीत डोभाल की यह यात्रा चीन के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के ठीक बाद हो रही थी। गौरतलब है कि चीन भी भारत में बुलेट ट्रेन परियोजनाओं में साझीदार बनने का इच्छुक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजीत डोभाल, चीन, चीनी सैनिक, राष्ट्रपति ली केकियांग, China, Chinese Military, Li Keqiang, Ajit Doval China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com