विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2013

नरेंद्र मोदी के नाम पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने दिखाए बागी तेवर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है, और अब इस कड़ी में जुड़ गए हैं पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा। फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आशीर्वाद के बिना नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।

इससे पहले पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि अगर बीजेपी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुमत के करीब पहुंची तो नरेंद्र मोदी ही उसके नेता होंगे, लेकिन बीजेपी के भीतर ही दबे और खुले ढंग से मोदी का विरोध जारी है।

शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के फौरन बाद पार्टी के भीतर और बाहर हलचल दिखी। नरेंद्र मोदी के सवाल पर बीजेपी से किनारा करने वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनके बयान के लिए बधाई दी तो बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिया है, लेकिन इस पूरे प्रकरण पर चुटकी लेने वालों की भी कोई कमी नहीं है।

फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के सांसद राज बब्बर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका से वीजा मांगने से पहले राजनाथ सिंह उन्हें पार्टी के भीतर मान्यता दिला दें तो बेहतर होगा। बहरहाल, शत्रुघ्न सिन्हा के बयान के राजनीतिक मतलब साफ हैं, और स्पष्ट है कि पार्टी के भीतर एक बड़ा तबका है, जो नरेंद्र मोदी को इस तरह आगे बढ़ाए जाने से नाखुश है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com