हरियाणा के स्कूलों में अब "गुड मॉर्निंग" की जगह "जय हिंद" कहना अनिवार्य होगा. 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब छात्र स्कूल में "गुड मॉर्निंग" की जगह "जय हिंद" का इस्तेमाल करेंगे.
'जय हिंद मास्टर जी..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 9, 2024
हरियाणा के स्कूलों में अब 'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' कहना अनिवार्य होगा. 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब छात्र… pic.twitter.com/RxHG2fbXb5
दो पन्नों के इस नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग की तरफ से तमाम तर्क भी दिए गए हैं कि किस आधार पर बच्चों के लिए "जय हिंद" बोलना अनिवार्य किया गया है. और नोटिफिकेशन में "जय हिंद" के महत्व को भी बताया गया है.
देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में ये त्योहार स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस बात का खास ख्याल रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है जिससे छोटी सी उम्र में ही बच्चों के अंदर अपने देश के प्रति भावनाओं को जागृत किया जा सके.
हरियाणा सरकार इस नोटिफिकेशन के जरिए बच्चों में देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता की भावना और बच्चों में सम्मान की भावना जागृत करना चाहती है. इस नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा है कि बच्चों का सतत विकास हो और देश के प्रति देशभक्ति की भावना जगी रहे, ऐसे में ये निर्णय लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं