विज्ञापन

प्यार या प्लान्ड फ्रॉड? डेटिंग ऐप के झांसे में फंसे नोएडा के दलजीत, 6.3 करोड़ गंवाए

दलजीत सिंह की मुलाकात दिसंबर में डेटिंग ऐप पर अनिता नाम की एक महिला से हुई थी. जिसने खुद को हैदराबाद का बताया था. उसके उकसावे पर  दलजीत सिंह ने अपनी 6.3 करोड़ रुपये की जीवन भर की कमाई गंवा दी.

प्यार या प्लान्ड फ्रॉड? डेटिंग ऐप के झांसे में फंसे नोएडा के दलजीत, 6.3 करोड़ गंवाए
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्यार की तलाश में एक शख्स को अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवानी पड़ गई.तलाकशुदा दलजीत सिंह दिल्ली स्थित एक फर्म में डायरेक्टर हैं, ने पिछले साल एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह कदम उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. एक महिला, जिससे उनकी मुलाकात इस ऐप पर हुई, ने कथित तौर पर उन्हें कुछ कंपनियों में निवेश करने के लिए उकसाया और दावा किया कि इससे उन्हें भारी मुनाफा होगा. नतीजा यह हुआ कि  दलजीत सिंह ने अपनी 6.3 करोड़ रुपये की जीवन भर की कमाई गंवा दी.

अजनबी से दोस्ती पड़ी महंगी
दलजीत सिंह की मुलाकात दिसंबर में डेटिंग ऐप पर अनिता नाम की एक महिला से हुई थी. जिसने खुद को हैदराबाद का बताया था.  शुरुआत में सामान्य बातचीत से शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बातचीत गंभीर होती गई. अनिता ने धीरे-धीरे दलजीत का भरोसा जीत लिया. इसके बाद उसने ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने की बात कही और तीन कंपनियों के नाम सुझाए. 

दलजीत ने पहली वेबसाइट पर 3.2 लाख रुपये का निवेश किया और कुछ ही घंटों में 24,000 रुपये का मुनाफा कमाया. जब उन्होंने इस मुनाफे में से 8,000 रुपये आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए, तो उनका भरोसा और मजबूत हो गया. उन्हें लगा कि अनिता उनकी सच्ची शुभचिंतक है और सही सलाह दे रही है.  इसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाया और अपनी जीवन भर की कमाई, करीब 4.5 करोड़ रुपये, निवेश कर दिए. अनिता के सुझाव पर उन्होंने 2 करोड़ रुपये का लोन भी लिया और उसे भी निवेश कर दिया.  कुल मिलाकर, दलजीत ने 30 अलग-अलग लेनदेन के जरिए 25 बैंक खातों में 6.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 

ठगी का कैसे हुआ खुलासा
जब दलजीत ने पहले की तरह पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें निवेश की गई राशि का 30 प्रतिशत जमा करने को कहा गया. इनकार करने पर उनके साथ संपर्क पूरी तरह टूट गया। अनिता ने जिन तीन वेबसाइट्स के बारे में बताया था, उनमें से दो बंद हो चुकी थीं. शक होने पर दलजीत ने नोएडा सेक्टर-36 के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जांच में पता चला कि अनिता का डेटिंग ऐप प्रोफाइल फर्जी था. पुलिस अब उन बैंक खातों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: