विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

आखिर कब आएंगे लालकृष्ण आडवाणी के 'अच्छे दिन'

आखिर कब आएंगे लालकृष्ण आडवाणी के 'अच्छे दिन'
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी यह दावा कर रही है कि नरेंद्र मोदी काल में देश के अच्छे दिन आ चुके हैं, लेकिन लगता है उनके पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अच्छे दिन नहीं आएं हैं! पहले कैबिनेट में जगह नहीं मिली और अब संसद के अंदर लालकृष्ण आडवाणी को अपमानित होना पड़ा।

15वीं लोकसभा के दरवाजे पर लगे नेमप्लेट पर लालकृष्ण आडवाणी का पद एनडीए सरकार के एक्टिंग चेयरमैन के रूप में लिखा हुआ था, जिसे अब हटा दिया गया है। गौरतलब है कि सड़क हादसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मूंडे का निधन हो चुका है जो 15वीं लोकसभा के उपनेता थे।

पिछले पांच सालों से आडवाणी संसद के अंदर जहां बैठते थे वह कमरा एनडीए चेयरपर्सन का था। सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी के नेमप्लेट को कल हटाया गया था। ये बात इस का परिचायक है कि अब लालकृष्ण आडवाणी बतौर एनडीए के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी में नहीं रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, संसद में लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, Lalkrishna Advani, Narendra Modi