विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

इंटरनेशनल बॉर्डर पर दीवार बनाने की भारत की कोई योजना नहीं : BSF आईजी

इंटरनेशनल बॉर्डर पर दीवार बनाने की भारत की कोई योजना नहीं : BSF आईजी
नई दिल्‍ली: बीएसएफ़ के आईजी ने कहा है कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने की कोई योजना नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चिट्ठी लिखकर भारत की शिकायत की थी।

संयुक्त राष्ट्र में पाक राजदूत मलीहा लोधी ने चिट्ठी में लिखा था कि भारत, जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने की योजना बना रहा है। 9 सितंबर को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रूसी राजदूत विताली को लिखे पत्र में लोधी ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच की 197 किलोमीटर लंबी कार्य सीमा पर 10 मीटर ऊंचा और 135 फुट चौड़ा पुश्ता (दीवार) बनाने की भारत की योजना पर ‘गहरी चिंता’ जताई।

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत करते हुए कहा था कि भारत की योजना नियंत्रण रेखा पर दीवार बनाने की है और वह इस तरह इसे कथित तौर पर ‘पक्की अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि है कि वह ‘उपयुक्त समय’ पर इसका जवाब देगा।

हालांकि भारत ने कहा था कि पाकिस्तान द्वारा सुरक्षा परिषद को दिए गए पत्रों में से एक पत्र हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन के प्रमुख सईद सलाहुद्दीन के ‘बयान’ पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com