उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर अदाणी ग्रुप ने इसके निर्माण कार्य में किसी भी तरह का लिंक होने की अफवाहों को खारिज किया है. अदाणी ग्रुप ने कहा कि इस टनल के निर्माण में ग्रुप या ग्रुप की कोई कंपनी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ी है. बता दें, दो हफ्ते पहले टनल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसकी वजह से 41 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
अदाणी ग्रुप ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी किया. अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टनल का निर्माण कर रही कंपनी में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं है.
Clarification on nefarious attempts to link us to the unfortunate collapse of a tunnel in Uttarakhand. pic.twitter.com/4MoycgDe1U
— Adani Group (@AdaniOnline) November 27, 2023
12 नवंबर को लैंडस्लाइड के बाद निर्माणाधीन सिल्क्यारा-बारकोट टनल का एक हिस्सा धंस जाने के बाद से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. सिल्क्यारा-बारकोट टनल चारधाम रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है. हैदराबाद स्थित नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ( Navayuga Engineering Company Limited) इसका निर्माण कर रही है.
अदाणी ग्रुप ने अपना नाम इस हादसे से जोड़ने की किसी भी "नापाक कोशिश" की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "इस समय, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं फंसे हुए श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें:-
उत्तराखंड हादसा: टनल में 16 दिन से फंसे मजदूर मनौवैज्ञानिक दबाव का कैसे कर रहे सामना?
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं