विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

"किसी भी बेटी को TET से नौकरी नहीं मिली"- देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री अब्दुल सत्तार का किया बचाव

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बचाव में आये और कहा कि मंत्री के किसी भी बेटी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से नौकरी नहीं मिली है.

"किसी भी बेटी को TET से नौकरी नहीं मिली"- देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री अब्दुल सत्तार का किया बचाव
मुंबई:

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बचाव में आये और कहा कि मंत्री के किसी भी बेटी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से नौकरी नहीं मिली है. विपक्ष द्वारा टीईटी घोटाले पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद फडणवीस ने राज्य विधानसभा में बयान दिया . विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तार के परिवार के सदस्यों ने अनुचित लाभ उठाया और उनकी बेटियों को इससे (घोटाले से) जोड़ा.फडणवीस ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि परीक्षा तब हुई थी जब महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सत्ता में थी .

उन्होंने कहा, ‘‘अब्दुल सत्तार की बेटियों को टीईटी के माध्यम से कोई नौकरी नहीं मिली है. टीईटी आयुक्त ने स्पष्ट किया था कि वे (टीईटी में) पास नहीं हुयी थी.''मामले को उठाते हुये सदन में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा, ‘‘कुछ मंत्री इससे (टीईटी घोटाले से) जुड़े हैं . उनकी बेटियां शिक्षक के तौर पर काम कर रही हैं . हम किसी को निशाना नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन यह कानून के हिसाब से ठीक नहीं है अगर अपने सगे संबंधियों के लिये सत्ता का दुरुपयोग किया जाये .''विपक्ष ने इस मसले पर सदन से बहिर्गमन किया . विपक्ष ने भूमि आदेश में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सत्तार पर भी निशाना साधा .

ये भी पढ़ें- 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com