महाराष्ट्र चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और एनसीपी में रस्साकशी जारी है। आज सुबह भी एनसीपी नेता अजित पवार के घर एक बैठक हुई। कल भी दोनों पार्टियां अपने मतभेदों को दूर करने में नाकाम रहीं। कल की बैठक में कांग्रेस ने 15 साल पुराने अपने गठबंधन में एनसीपी को 124 सीटें देना के प्रस्ताव को दोबारा दोहराया। दूसरी तरफ एनसीपी विधानसभा की 288 सीटों में से आधी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
आज इसी मुद्दे पर एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर एक बैठक है। सूत्रों के मुताबिक अब अंतिम फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार दोनों की सहमति का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए तैयारियां कर रही हैं। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवारों की सूची तैयार है और माना जा रहा है कि आज यह लिस्ट जारी हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं