विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, 'जब तक मैं जिंदा हूं बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) लागू नहीं होगा.

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, 'जब तक मैं जिंदा हूं बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)
नैहाटी (पश्चिम बंगाल) :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) लागू नहीं होगा. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी देशवासियों से नागरिकता जैसे उनके अधिकार नहीं छीन सकता. ममता ने विवादित सीएए के खिलाफ देशभर में चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है कि वे 18 साल की उम्र में सरकार चुनने के लिए मतदान तो करें, लेकिन उन्हें विरोध करने का अधिकार न दिया जाए.

CAA को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, कहा- जब तक आप इस कानून को...

उन्होंने कहा, 'जब तक मैं जीवित हूं तब तक बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा. कोई भी देश या राज्य छोड़कर नहीं जाएगा. बंगाल में कोई निरोध केंद्र नहीं बनेगा.' उन्होंने कहा, 'छात्र काले कानून का विरोध क्यों नहीं कर सकते? केंद्र सरकार प्रदर्शकारी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें विश्वविद्यालयों से निष्कासित कर रही है.'

इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगाह करना चाहती हूं कि वह आग से न खेलें. उन्होंने कहा कि जब तक नागरिकता कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक हम यूं ही शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे. ममता बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने वादे पूरे नहीं कर रही है. सीएम ममता ने मंगलुरू में हुई पुलिस फायरिंग मे मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा न देने के येदियुरप्पा सरकार के फैसले की भी आलोचना की.

VIDEO: ममता बनर्जी बोलीं- हिम्मत है तो CAA और NRC पर UN की निगरानी में जनमत संग्रह कराए BJP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com