विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के भविष्‍य को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान...

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त की अगुवाई वाली एक समिति ने सुझाव दिया था कि 2025 से 150 सीसी इंजन क्षमता तक सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया की बिक्री की जाए.

पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के भविष्‍य को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान...
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

ऑटो सेक्‍टर में जारी मंदी (Auto Sector Slowdown) के दौर और पेट्रोल-डीजल गाड़ि‍यों (Petrol Diesel Vehicles) के भविष्‍य को लेकर जारी आशंकाओं के बीच सरकार का बड़ा बयान आया है जो ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) को कुछ हद तक राहत दे सकता है. निति आयोग ने प्रस्‍ताव किया था कि साल 2030 के बाद देश में केवल इलेक्‍ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) ही बेचे जाएं. नीति आयोग के इस प्रस्‍ताव के बाद ऑटो सेक्‍टर में एक तरह की बेचैनी भी देखने को मिली थी. उस वक्‍त भी पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई केंद्रीय मंत्रियों ने वाहन उद्योग की चिंता दूर करने का प्रयास करते हुए कहा था कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है. अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल वाहनों को बंद करने की जरूरत नहीं है और इलेक्ट्रिक वाहन खुद-ब-खुद रफ्तार पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो साल में सभी बसें बिजलीचालित हो जाएंगी.

अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ये 12 फैसले क्या काफी हैं?

गौरतलब है कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त की अगुवाई वाली एक समिति ने सुझाव दिया था कि 2025 से 150 सीसी इंजन क्षमता तक सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया की बिक्री की जाए. गडकरी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) में ऊर्जा दक्षता पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं हमेशा बिजलीचालित वाहनों मसलन कार, बाइक और बसों की बात करता रहा हूं. अब यह खुद शुरू हो गया है. इसे अनिवार्य करने की जरूरत नहीं है. पेट्रोल, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है. अगले दो साल में सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी और ये जैव एथेनॉल और सीएनजी पर दौड़ेंगी.''

ओला, उबर टैक्सी सेवाओं की मौजूदा आर्थिक मंदी में बड़ी भूमिका नहीं: मारुति सुजुकी

इसके लागत लाभ पर बात करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘यदि हम वाहनों को बिजली पर चलाते हैं, इसकी लागत 15 रुपये लीटर डीजल की बैठेगी. मैंने जब उद्योग से बैठक में कहा कि मैं धुआं छोड़ने वाली मशीनों को बंद करूंगा, तो सभी घबरा गए.... अब हमारे पास जर्मनी से प्लास्टिक सिलेंडर उपलब्ध हैं. इससे एलएनजी की 50 प्रतिशत लागत और सीएनजी की 40 प्रतिशत लागत की बचत होगी.'' उन्होंने खेतों की पराली को बिजली उत्पादन के लिए स्वच्छ ईंधन में बदलने की भी बात की. उन्होंने कहा कि इससे वाहन भी दौड़ाए जा सकेंगे और किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ाई जा सकेगी.

(इनपुट भाषा से...)

VIDEO: ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ओला-उबर को ठहराया जिम्मेदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com