विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 17 जनवरी यानि कल दोपहर बारह बजे जोधपुर में एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी.

सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 17 जनवरी यानि कल दोपहर बारह बजे जोधपुर में एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. वो पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी जो लड़ाकू विमान में उड़ान भरेगी. इससे पहले 25 नवंबर 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे  में सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं. सुखोई वायुसेना का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान है.

हाल ही में सीतारमण ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायज़ा लिया था. इसके पीछे निर्मला सीतारमण की कोशिश सेना के अलग अलग अंगों की कार्यप्रणाली और तैयारी को समझना है. ये 45 मिनट आसमान में रहेंगी. 

बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सेना के तीनों अंगों का हौसला अफजाई करती नजर आती रहती हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसी महीने 'रक्षामंत्री डे एट सी' अभियान में हिस्सा लेने के लिए गोवा के भारतीय नौसेना अड्डा आईएनएस पहुंची थीं.

VIDEO: नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस किलटान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com