(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी हांगकांग में हैं. विदेश मंत्रालय ने हांगकांग प्रशासन से नीरव मोदी की अंतरिम गिरफ्तारी का अनुराध किया है. नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक से 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, 'मंत्रालय ने चीनी जनवादी गणराज्य की हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार से नीरव दीपक मोदी की अंतरिम गिरफ्तारी का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से करने पर बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर किया मानहानि का केस
इस बारे में 23 मार्च, 2018 को अनुरोध पत्र उन्हें सौंप दिया गया.' जालसाजी उजागर होने के पहले ही नीरव मोदी, गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी देश छोड़कर भाग गए थे. 16 फरवरी को दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था और इसका एक हफ्ते में जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि चूंकि वे निर्धारित समय अवधि में जवाब देने में नाकाम रहे, इसलिए उनके पासपोर्ट 23 फरवरी 2018 को रद्द कर दिए गए थे.
VIDEO : नीरव मोदी का पैसा कहां गया ?
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से करने पर बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर किया मानहानि का केस
इस बारे में 23 मार्च, 2018 को अनुरोध पत्र उन्हें सौंप दिया गया.' जालसाजी उजागर होने के पहले ही नीरव मोदी, गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी देश छोड़कर भाग गए थे. 16 फरवरी को दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था और इसका एक हफ्ते में जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि चूंकि वे निर्धारित समय अवधि में जवाब देने में नाकाम रहे, इसलिए उनके पासपोर्ट 23 फरवरी 2018 को रद्द कर दिए गए थे.
VIDEO : नीरव मोदी का पैसा कहां गया ?