नई दिल्ली:
अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट से दिल्ली हाइकोर्ट ने कहा है कि वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। हाइकोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि पुलिस की रिपोर्ट में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को शामिल नहीं किया गया।
हाईकोर्ट ने शुक्रवार तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ नई जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में अगर 15 दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी तो दूसरी जगहों का हाल क्या होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरुणाचल के छात्र की मौत, नीडो तानियाम, दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र की हत्या, Arunachal Student's Death, Nido Taniam, Delhi High Court