विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

एनआईए का दल भटकल को लेकर गोवा आया

एनआईए का दल भटकल को लेकर गोवा आया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दल इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल को लेकर उसके आतंकी संपर्कों का पता लगाने के लिए तटीय राज्य पहुंच गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पणजी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दल इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल को लेकर उसके आतंकी संपर्कों का पता लगाने के लिए तटीय राज्य पहुंच गया है।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भटकल पहले भी गोवा आ चुका है।

भटकल को लेकर यह दल सोमवार को आया और अंजुना बीच, मापुसा, पणजी तथा वास्को गया। बताया जाता है कि इन जगहों पर बीते दशक में भटकल जा चुका है।

गोवा के पुलिस उप-महानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने बीती रात बताया कि एनआईए के दल यहां पहुंचा, लेकिन उन्होंने राज्य की पुलिस के साथ कोई खुफिया जानकारी साझा नहीं की।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि एनआईए के दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या भटकल ने अपने आंतकी नेटवर्क में राज्य के युवाओं की भर्ती की थी।

पिछले साल यह खुफिया जानकारी मिली थी कि हर साल करीब 25 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने वाला गोवा आतंकवादियों की हिटलिस्ट में हो सकता है। इस जानकारी के बाद गोवा को सतर्क कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासीन भटकल, एनआईए टीम, गोवा, इंडियन मुजाहिद्दीन, Yasin Bhatkal, NIA Team, Goa, Indian Mujahiddeen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com