विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2013

रांची की लॉज में छापा, 27 ज़िंदा बम बरामद, चार हिरासत में

पटना धमाकों के दौरान जांच में लगी पुलिस (फाइल फोटो)

रांची:

पटना धमाकों की जांच में लगी एनआईए की टीम और रांची पुलिस ने छापेमारी कर शहर के एक लॉज से 27 जिंदा बम बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। बमों को जांच दस्ते को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रांची के हिंदपीड़ी इलाके में स्थित इस लॉज में बम बनाने का काम होता था। झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि पटना में नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जांच के दौरान गिरफ्तार रांची के कुछ संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ और आगे की गई जांच के आधार पर मिली सूचना के आधार पर रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में छापेमारी कर ये 27 बम बरामद किए गए, जो तीन-तीन के नौ बंडलों के रूप में मिले।

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान कई धमाकों के अंजाम दिया गया था। इन धमाकों में कुल छह लोगों की मौत हो गई थी और करीब 80 घायल हो गए थे।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com