विज्ञापन

एनआईए की बड़ी कार्रवाई अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब के 19 ठिकानों पर छापेमारी

अमृतसर के ठाकुर द्वारा सनातन मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले की जांच के सिलसिले में पंजाब के अलग-अलग जिलों में 19 जगहों पर एक साथ छापेमारी.

एनआईए की बड़ी कार्रवाई अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब के 19 ठिकानों पर छापेमारी
NIA Raid
  • एनआईए ने 19 ठिकानों पर छापेमारी कर एक्शन लिया
  • जांच एजेंसी ग्रेनेड अटैक मामले में तलाश रही हैं सबूत
  • जांच एजेंसी को तमाम साक्ष्य इस मामले में मिले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एनआईए  ने मंगलवार को अमृतसर के ठाकुर द्वारा सनातन मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले की जांच के सिलसिले में पंजाब के अलग-अलग जिलों में 19 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. ये छापेमारी अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला जैसे बॉर्डर इलाकों में की गई. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई अहम सबूत जब्त किए हैं, जिनमें मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइसेज़ और अन्य संदिग्ध सामान शामिल हैं.

दरअसल, ये मामला इसी साल 14 मार्च की रात हुए एक आतंकी हमले से जुड़ा है, जब अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित ठाकुर द्वारा सनातन मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया था कि ये हमला विदेश में बैठे आतंकी सरगनाओं के इशारे पर करवाया गया था.

एनआईए की जांच में पता चला है कि इस हमले को गुरसिदाक सिंह (अब मृतक) और विशाल गिल नाम के आरोपियों ने अंजाम दिया था। गुरसिदाक लगातार विदेशी हैंडलरों के संपर्क में था, जो भारत में मौजूद कुछ युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंक की राह पर धकेल रहे थे। उन्हें पैसे और नशे के बदले हथियार और ग्रेनेड पहुंचाए जा रहे थे. जांच में यह भी सामने आया है कि गुरसिदाक और विशाल गिल पहले भी कई बार हथियार और ग्रेनेड की डिलीवरी में शामिल रहे हैं.

एनआईए की जांच अभी भी जारी है और एजेंसी ऐसे तमाम आतंकी मॉड्यूल्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बने हुए हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com