
एनआईए ने आतंकवाद के लिए वित्त पोषण की जांच के लिए छापे मारे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एनआईए ने श्रीनगर में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी
आतंकी संगठनों के दस्तावेज हासिल करने के स्रोतों के बारे में पूछा
आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की गई
एनआईए के एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, "हमने करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की. श्रीनगर में चल रही जांच में शामिल होने के लिए और भी कई लोगों को कहा गया है, जिनके ठिकानों पर शनिवार और रविवार को छापेमारी की गई थी." अधिकारी ने बताया, "पूछताछ के दौरान हमने आतंकवादी संगठनों के दस्तावेज और लेटरहेड हासिल करने के स्रोतों के बारे में पूछा और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की."
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. हालांकि उन्होंने उन लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया, जिनसे पूछताछ की गई.
एनआईए ने शनिवार को श्रीनगर, दिल्ली और हरियाणा में 26 ठिकानों पर छापेमारी की और रविवार को सात और स्थानों पर छापे मारे.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं