
नई दिल्ली:
राजधानी में यातायात अव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने मंगलवार को राजधानी के सभी नगर निगमों को निर्देश दिया कि वे अपने इलाकों में व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करें।
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी), दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) और उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) से कहा कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और व्यवस्थित पार्किंग लागू करें।
राजधानी के कुछ भीड़भाड़ वाले बाजार में एकल मार्ग पार्किंग की अनुमति है जहां अव्यवस्थित पार्किंग से अव्यवस्था फैलती है और वाहनों के धुएं का उत्सर्जन बढ़ता है।
पीठ ने कहा, ‘‘आपको सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों पर एकल मार्ग पार्किंग नहीं हों। दिल्ली की सभी कॉलोनियों में सड़क के दोनों तरफ पार्किंग है। अगर किसी की कार में खरोंच आए बगैर वह चला जाए तो वह भाग्यशाली है। एकल मार्ग पार्किंग के लिए आपको एक जैसी नीति लाने की जरूरत है।’’
इसने कहा, ‘‘सभी निगमों की बैठक पुलिस के साथ कीजिए और समाधान निकालिए। व्यवस्थित नीति बनाइए।’’
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी), दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) और उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) से कहा कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और व्यवस्थित पार्किंग लागू करें।
राजधानी के कुछ भीड़भाड़ वाले बाजार में एकल मार्ग पार्किंग की अनुमति है जहां अव्यवस्थित पार्किंग से अव्यवस्था फैलती है और वाहनों के धुएं का उत्सर्जन बढ़ता है।
पीठ ने कहा, ‘‘आपको सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों पर एकल मार्ग पार्किंग नहीं हों। दिल्ली की सभी कॉलोनियों में सड़क के दोनों तरफ पार्किंग है। अगर किसी की कार में खरोंच आए बगैर वह चला जाए तो वह भाग्यशाली है। एकल मार्ग पार्किंग के लिए आपको एक जैसी नीति लाने की जरूरत है।’’
इसने कहा, ‘‘सभी निगमों की बैठक पुलिस के साथ कीजिए और समाधान निकालिए। व्यवस्थित नीति बनाइए।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, एनजीटी, दिल्ली में पार्किंग, पार्किंग व्यवस्था, हिन्दी न्यूज, National Green Tribunal, NGT, Parking In Delhi, Parking Arrangements