पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को निवेशकों को भारत में विनिर्माण करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक संकट के दिनों में भी भारत तेजी से विकास कर रहा है, जहां निवेशकों के लिए अकूत अवसर है।
न्यूयार्क में वित्तीय क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के एक गोलमेज में प्रधानमंत्री ने कहा, "गत वर्ष हमारी विकास दर 7.3 फीसदी रही थी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 40 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।"
(न्यूयार्क में पीएम मोदी का पहला दिन, कंपनियों के सीईओ से की गोलमेज वार्ता)
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और मूडीज जैसी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी की यह राय बनी हुई है कि भारत में आर्थिक माहौल और बेहतर होगा।
गोलमेज में शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल थे जेपी मोर्गन के जैमी डिमोन, ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए।
अन्य प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, एआईजी इंश्योरेंस के पीटर हैनकॉक, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर शामिल थे।
न्यूयार्क में वित्तीय क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के एक गोलमेज में प्रधानमंत्री ने कहा, "गत वर्ष हमारी विकास दर 7.3 फीसदी रही थी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 40 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।"
(न्यूयार्क में पीएम मोदी का पहला दिन, कंपनियों के सीईओ से की गोलमेज वार्ता)
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और मूडीज जैसी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी की यह राय बनी हुई है कि भारत में आर्थिक माहौल और बेहतर होगा।
गोलमेज में शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल थे जेपी मोर्गन के जैमी डिमोन, ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए।
अन्य प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, एआईजी इंश्योरेंस के पीटर हैनकॉक, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं