नवीन जिंदल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नवीन जिंदल से जुड़े कोयला घोटाला मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। जिंदल समूह के साथ काम करने वाले एक चार्टर्ड एकाउंटेंट ने मामले में खुलासे के लिए वादा माफ गवाह बनने की पेशकश की है।
इस मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन घोटाला मामले में साजिश के केंद्र में उद्योगपति नवीन जिंदल थे।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा कि वह आरोपी सुरेश सिंघल की याचिका पर 11 मई को सुनवाई करेंगे। सिंघल न्यू दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लि. में निदेशक भी हैं। उन्होंने 21 अप्रैल को माफी देने का अनुरोध करते हुए मामले में खुलासे की पेशकश की।
सिंघल के खुलासा बयान को बाद में मजिस्ट्रेट ने रिकॉर्ड किया और उसे मुहरबंद लिफाफे में विशेष न्यायाधीश को सौंपा। झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आबंटन घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने जिंदल, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा 12 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा अन्य अपराधों के लिए आरोप तय करने के निर्देश दिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
इस मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन घोटाला मामले में साजिश के केंद्र में उद्योगपति नवीन जिंदल थे।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा कि वह आरोपी सुरेश सिंघल की याचिका पर 11 मई को सुनवाई करेंगे। सिंघल न्यू दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लि. में निदेशक भी हैं। उन्होंने 21 अप्रैल को माफी देने का अनुरोध करते हुए मामले में खुलासे की पेशकश की।
सिंघल के खुलासा बयान को बाद में मजिस्ट्रेट ने रिकॉर्ड किया और उसे मुहरबंद लिफाफे में विशेष न्यायाधीश को सौंपा। झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आबंटन घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने जिंदल, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा 12 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा अन्य अपराधों के लिए आरोप तय करने के निर्देश दिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवीन जिंदल, कोयला घोटाला, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वादा माफ गवाह, झारखंड, अमरकोंडा मुर्गादंगल, Coal Allocation Scam, Naveen Jindal, CA, Approver, Jharkhand