विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक घोटाला मामला: मुंबई पुलिस की EOW ने हितेश मेहता को किया अरेस्ट

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला : पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक घोटाला मामला: मुंबई पुलिस की EOW ने हितेश मेहता को किया अरेस्ट
मुंबई:

न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मेहता पर बैंक के पैसे हेराफेरी के आरोप हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि मेहता को शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में जाकर धन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई थी.

अधिकारी ने बताया कि मेहता को इस मामले के संबंध में जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के सामने आरोपी हितेश मेहता का घोटाले को कबूल किया था. सूत्रों के अनुसार प्रभादेवी कार्यालय की तिजोरी से 112 करोड़ रुपये गायब हुए तो वहीं गोरेगांव कार्यालय की तिजोरी से 10 करोड़ रुपये गायब हुए हैं.

पुलिस के अनुसार हितेश मेहता ने 122 करोड़ रुपये अपनी पहचान के लोगों को दिए थे. पैसे हितेश ने कोविड काल से निकालना शुरू किया था. अब ईओव्यू इस बात की जांच कर रही है कि हितेश मेहता ने पैसे किस-किस को दिए थे.

मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक एवं लेखा प्रमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ 122 करोड़ रुपये के कथित गबन का मामला दर्ज किया था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को सहकारी बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी पर प्रतिबंध भी शामिल है.

बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रची और बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों की तिजोरियों में रखे धन से 122 करोड़ रुपये का गबन किया. 

इस सहकारी बैंक की 28 शाखाओं में ज्यादातर मुंबई महानगर में हैं. गुजरात के सूरत में इसकी दो शाखाएं और पुणे में एक शाखा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com