विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2018

तीन बैंकों से मिलकर बनने वाला नया बैंक अगले साल होगा शुरू

सरकारी क्षेत्र के तीन बैंकों के विलय से बनने वाला नया बैंक अगले साल एक अप्रैल से शुरू होने की संभावना

तीन बैंकों से मिलकर बनने वाला नया बैंक अगले साल होगा शुरू
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों- बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय से बनाने वाला नया बैंक अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में काम करने लगेगा. सूत्रों ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि तीनों बैंक विलय प्रक्रिया तय सीमा में निपटाएंगे ओर वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक सभी जरूरी नियामकीय प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2019 से नया बैंक चालू हो जाना चाहिए. उनके अनुसार बैंकों के निदेशक मंडलों की इसी माह बैठकें होंगी जिसमें एकीकरण की योजना बनाई जाएगी और शेयर अदला-बदली अनुपात और प्रवर्तकों की तरफ से पूंजी की आवश्यकता समेत विभिन्न ब्योरे तय किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा ऐलान : देना, विजया और बैंक ऑफ बड़ौदा का होगा विलय, बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

पिछले साल सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया था. इसके बाद स्टेट बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली ‘‘वैकल्पिक व्यवस्था’’ ने सोमवार को तीन बैंकों को मिलाने का निर्णय लिया. इस फैसले से एक बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा जो कि मजबूत होगा और मजबूत होगा.

VIDEO : तीन बैंकों का विलय होगा

(इनपुट भाषा से )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com