नेपाल के मेयर की अचानक लापता हुई बेटी को ढूंढ लिया गया है. दरअसल नेपाल के मेयर की 36 वर्षीय बेटी आरती, गोवा में अपने दोस्तों के साथ बाहर निकली और अपना फोन उस मेडिटेशन रिसॉर्ट में छोड़ दिया जहां वह रह रही थी. जिसके बाद उससे संपर्क करने में असमर्थ होने पर, उसके परिवार ने गोवा पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही गोवा पुलिस तुरंत हरकत में आई. इसके बाद दो दिनों का बड़ा तलाशी अभियान चला, जो तब समाप्त हुआ जब पुलिस को आरती उत्तरी गोवा के चोपडेम गांव के एक होटल में मिली. ये जगह वहां से लगभग 20 किमी दूर है, जहां वह 25 मार्च को लापता हो गई थी. ये वाकया तब का है, जब आरती गोवा के ओशो मेडिटेशन सेंटर से अचानक गायब हो गई.
मेयर गोपाल हमाल ने एक्स पर पोस्ट कर मांगी थी मदद
एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके पिता गोपाल हमाल ने लिखा था, "आरती हमाल पिछले कुछ महीनों से गोवा के एक ओशो ध्यान केंद्र में रह रही थीं. उन्हें आखिरी बार अश्वेम बीच के पास देखा गया था". धनगढ़ी उप-महानगरीय शहर के मेयर गोपाल हमाल ने कहा कि उन्हें आरती के दोस्त से संदेश मिला कि उनका उससे संपर्क टूट गया है. जब परिवार ने उस तक पहुंचने की कोशिश की, तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
आरती की दोस्त ने दी थी उसके लापता होने की जानकारी
गोपाल हमाल ने लिखा, "मेरी बड़ी बेटी आरती गोवा में ओशो ध्यानकेंद्र में पिछले कुछ महीनों से रह रही है. हालांकि, मुझे उसकी दोस्त का मैसेज मिला है कि उसका, आरती से जोबरा बीच के नजदीक कल संपर्क टूट गया था. इस वजह से मैं गोवा में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि मेरी बेटी को ढूंढने में मदद करें." उन्होंने आगे लिखा, "साथ ही मेरी छोटी बेटी आरजू और मेरे दामाद आज रात ही आरती को ढूंढने के लिए गोवा आ रहे हैं."
बहन आरज़ू हमाल ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिया अपडेट
आरजू हमाल ने भी फेसबुक पर एक अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फोन किया और बताया कि उन्होंने आखिरी बार आरती को सिओलिम ब्रिज के नजदीक देखा था. उन्होंने लिखा, "कुछ लोगों ने हमारी बहुत मदद की है और इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. कुछ कॉलर के मुताबिक आखिरी बार आरती को सिओलिम ब्रिज के नजदीक देखा गया था. इन में से कुछ का कहना है कि वो अचेत अवस्था में मिली थीं और उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया थाय. वहीं कुछ अन्यों का कहना है कि उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया था."
उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. एक एफआईआर दर्ज कर दी गई है और मुझे उम्मीद है कि हम आरती को जल्द ढूंढ लेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं