विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

"ना NDA ना INDIA...",BSP सांसद का बड़ा ऐलान, पढ़ें क्या है मायावती का गेम प्लान ?

मलूक नागर ने आगे कहा कि हमारे साथ दलित , मुसलमान हैं , हम बिल्कुल कमज़ोर नहीं हैं. इस बार बहन जी की तैयारी ठीक वैसी ही है जैसे 2006 में थी.  2007 में हमें सबने कम आंका था लेकिन हमने सरकार बनाई थी.

"ना NDA ना INDIA...",BSP सांसद का बड़ा ऐलान, पढ़ें क्या है मायावती का गेम प्लान ?
अगले साल होने वाले लोकसभी में किसी से गठबंधन नहीं करेगी बीएसपी
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन करने में जुटी हैं. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने भी आगामी चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार BSP आगामी चुनाव में NDA से और INDIA में से किसी से भी गठबंधन करने नहीं जा रही है. 

NDTV से खास बातचीत में BSP सांसद मलूक नागर ने कहा कि बहन जी (मायावती ) ने साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ना NDA और ना ही INDIA के साथ किसी तरह का गठबंधन करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम साफ कर रहे हैं कि हमारे बिना यूपी में कोई चुनाव भी नहीं जीत सकता. शरद पवार बहन जी को कह रहे हैं बीजेपी के साथ हैं. जबकि हमारा सवाल है कि सुप्रिया सुले जी अजीत पवार पर क्या कहेंगी ? हम कांग्रेस को कहते हैं कि वो टीम बी हैं बीजेपी की.

मलूक नागर ने आगे कहा कि हमारे साथ दलित , मुसलमान हैं , हम बिल्कुल कमज़ोर नहीं हैं. इस बार बहन जी की तैयारी ठीक वैसी ही है जैसे 2006 में थी.  2007 में हमें सबने कम आंका था लेकिन हमने सरकार बनाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा किया, राजस्थान में हमारे 6 विधायक तोड़ लिए. कांग्रेस ने हमेशा तोड़ने का काम किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com