विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

NEET UG रि-एग्जाम के लिए 1563 कैंडिडेट्स को जारी किया गया एडमिट कार्ड

नीट विवाद के बीच एनटीए 23 जून को नीट यूजी 2024 की दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी.

NEET UG रि-एग्जाम के लिए 1563 कैंडिडेट्स को जारी किया गया एडमिट कार्ड
NEET UG रि-एग्जाम छह शहरों में होंगे.

NEET UG रि-एग्जाम के लिए 1563 कैंडिडेट्स को एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इन सभी को ग्रेस अंक मिले थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने इन उम्मीदवारों के ग्रेस अंक रद्द कर दिए थे. यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना नहीं चाहता है तो उसका रिजल्ट ग्रेस अंक के बगैर जारी कर दिया जाएगा. NEET-UG की परीक्षा में 23 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा छात्र बैठे थे, मगर ग्रेस मार्क को लेकर सवाल विवाद हो गया था.

23 जून की परीक्षा

नीट विवाद के बीच एनटीए 23 जून को नीट यूजी 2024 की दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा. एनटीए और शिक्षा विभाग के अधिकारी हर केंद्र पर होंगे. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. नीट 2024 रि-एग्जाम का परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा. हालांकि एनटीए ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि नीट यूजी 2024 रि-एग्जाम का आंसर-की जारी किया जाएगा या नहीं. 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नीट रि-एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी रि-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

यहां होंगे एक्जाम

नीट रि-एग्जाम परीक्षा उन छह शहरों में आयोजित की जाएंगी, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. एनटीए ने जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स बांटे थे, वे इन छह परीक्षा केंद्रों से थे -छत्तीसगढ़ के बालोद और दंतेवाड़ा से एक-एक, सूरत से एक, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़ और बहादुरगढ़ से एक-एक. नीट यूजी रि-एग्जाम उन्हीं छह शहरों में लेकिन अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com