विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

NEET विवाद : 5 शिकायतें, 5 गिरफ्तार, BJP का विरोध-प्रदर्शन; 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी NTA टीम

जो पांच गिरफ्तारियां हुई हैं, उसमें तीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नियुक्त की गई एजेंसी से हैं, बाकी दो मार थोमा कॉलेज, जहां पर परीक्षा हो रही थी, वहां के स्टाफ हैं. कॉलेज का कहना है कि ये अस्थायी तौर पर काम कर रही सफाई कर्मचारी हैं.

NEET Controversy: छात्राओं को ब्रा उतारने को मजबूर करने के खिलाफ कार्रवाई.

नीट की परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम में छात्राओं को एग्ज़ाम हॉल में ब्रा उतारकर बैठने को मजबूर करने की घटना पर अभी तक पांच शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. रविवार को हुई परीक्षा के दौरान यह घटना तब सामने आई थी जब सोमवार को एक लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बच्ची को तीन घंटों तक एग्जाम हॉल में बिना इनरवियर (ब्रा) के बैठे रहने को मजबूर किया गया, जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाई है. कोट्टाराकार के डीएसपी ने NDTV को बताया कि कोललम की घटना पर अभी तक पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं, वहीं, इस मामले में मंगलवार को पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था. 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है, छात्रों का बयान दर्ज कराया जा रहा है.

जानकारी है कि जो पांच गिरफ्तारियां हुई हैं, उसमें तीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नियुक्त की गई एजेंसी से हैं, बाकी दो मार थोमा कॉलेज, जहां पर परीक्षा हो रही थी, वहां के स्टाफ हैं. कॉलेज का कहना है कि ये अस्थायी तौर पर काम कर रही सफाई कर्मचारी हैं.

कॉलेज के सामने बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी ने बुधवार को मार थोमा कॉलेज के सामने प्रदर्शन किए और पार्टी के जिला प्रभारी ने यह दावा किया कि जिन पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है वो असल दोषी नहीं हैं. और जो असल दोषी हैं उनको केरल पुलिस राजनीतिक कारणों से बचाने की कोशिश कर रही है. 

कोल्लम के इस कॉलेज के सामने बीजेपी ने 'पुलिस स्टेशन मार्च' किया. एनटीए ने ऐसी प्राइवेट एजेंसी को नियुक्त किया था, जो केरल कांग्रेस के नेता की है, इसलिए पुलिस असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. उनकी सहयोगी एलडीएफ अपने राजनीतिक सहभागियों को बचा रही है.

"ब्रा हाथ में लो और जाओ" : NEET परीक्षा के शर्मनाक अनुभव पर केरल की छात्रा की आपबीती

4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी फैक्ट-फाइंडिंग टीम

एनटीए ने मंगलवार को एक फैक्ट-फाइंडिंग पैनल (तथ्यान्वेषी समिति) का गठन किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह पैनल अगले चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. शिक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘विभिन्न मीडिया की खबरों के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि केरल में कोल्लम जिले के पास नीट (स्नातक)- 2022 के केंद्रों में से एक में कथित तौर पर एक घटना हुई.''

उसने कहा कि तदनुसार, तथ्यों का विस्तार से पता लगाने के लिए एनटीए द्वारा एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जो कोल्लम का दौरा करेगी.''

केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय एक लड़की के पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में उल्लेखित ‘ड्रेस कोड' का पालन किया जिसमें अंत:वस्त्र के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. अभ्यर्थी के पिता ने शिकायत में कहा कि हालांकि उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने के लिए अपना अंत:वस्त्र निकालने के लिए कहा गया.

Video : नीट सेंटर पर लड़कियों के इनरवियर उतरवाने का आरोप, 5 महिलाएं गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com