विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

एनडीटीवी के रिपोर्टर अनुराग द्वारी का रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन

उत्तर प्रदेश के झांसी के रामेश्वरम संस्थान की ओर से अनुराग द्वारी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा

एनडीटीवी के रिपोर्टर अनुराग द्वारी का रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन
एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी को उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के झांसी के रामेश्वरम संस्थान की ओर से  एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी का चयन रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार के लिए किया गया है. उन्हें हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, विशिष्ट और महत्वपूर्ण योगदान के लिए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.   

प्रतिष्ठित पत्रकार और समाजसेवी स्वर्गीय रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की स्मृति में यह पुरस्कार दिया जाता है. रामेश्वर संस्थान के अध्यक्ष डॉ सुधांशु त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए निर्णायक समिति ने अनुराग द्वारी का चयन किया है. 

त्रिपाठी ने कहा है कि, अनुराग द्वारी ने सरकारी योजनाओं की असफलता और लाभ से वंचित हकदारों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग की. इन्हीं रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com