NDTV की पत्रकारिता से पिछले तीन दशकों से जुड़े पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार, 14 जनवरी को अचानक निधन हो जाने से पूरा NDTV परिवार और पत्रकारिता जगत इस क्षति से क्षुब्ध है. वो पिछले 30 सालों से NDTV से जुड़े हुए थे और अपनी विशिष्ट पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे. वो चैनल के लखनऊ ब्यूरो के हेड थे. अभी गुरुवार को ही चैनल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर उनकी रिपोर्टिंग देखी गई थी. शुक्रवार की सुबह उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया.
दिलों को छू लेने वाली पत्रकारिता का अंत : कमाल खान को रवीश कुमार की श्रद्धांजलि
तीन दशकों में उन्होंने राजनीति के कई दौर देखे और दर्शकों को अपनी राजनीतिक आंखों से घटनाओं का साक्षी बनाया. उन्हें समाज को अपने अनूठे ढंग से समझने-समझाने वाले और विशिष्ट और विश्वसनीय आवाजों में से एक पत्रकार माना जाता है.
61 साल के कमाल खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और बेटा अमन हैं.
उनके निधन पर कई राजनेताओं ने दुख जताया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके निधन पर दुख जताया.
बेहद दुखद। मशहूर पत्रकार कमाल ख़ान जी का आकस्मिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2022
विनम्र श्रद्धांजलि ???? https://t.co/Gv79wZftAd
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बताया कि उनकी कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी.
वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 14, 2022
श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।
विनम्र श्रद्धांजलि।
एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।
— Mayawati (@Mayawati) January 14, 2022
जबर्दस्त पत्रकार, शानदार इन्सान, कमाल खान साहब के इन्तक़ाल की ख़बर से स्तब्ध हूँ ,खुदा उनके परिवार,मित्रों को इस अपार दुख को सहने की ताक़त दे,खिराज-ए-
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) January 14, 2022
अक़ीदत,श्रद्धासुमन ???????? pic.twitter.com/ZaCRkbziEp
अभी तीन दिन पहले ही कमाल खान जी से मुलाकात हुई थी।इंटरव्यू से परे भी हमने आपस में बहुत सारी बातें की,आज सुबह उनके निधन की पीड़ादायक सूचना मिलते ही शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें,
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 14, 2022
एक कमाल के अच्छे इंसान को विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/u3scPru7nb
We belong to him, & to him we return.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 14, 2022
The passing away of senior journalist Sh Kamal Khan Ji is deeply saddening & leaves a huge void. My sincerest condolences to his family, friends, admirers & colleagues.
May God give them strength to bear this irreparable loss. pic.twitter.com/Ttwlwg5IiM
Shocked to hear about the sudden demise of @kamalkhan_NDTV
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 14, 2022
Rock solid journalist, a great human being.
Life is so unpredictable. Prayers for his soul and strength to his family and friends in this hour of grief.
Deeply saddened and shocked to hear about journalist @kamalkhan_NDTV .
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) January 14, 2022
He will be remembered for covering UP in his unique lucknawi andaaz of reporting.
अभिन्न मित्र और वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान साहब के इंतक़ाल की ख़बर से मर्माहत हूँ। उनसे हुई कई मुलाक़ातें एकदम से ताज़ा हो गईं। सौम्य लेकिन तथ्यों पर बेजोड़ पकड़ वाले कमाल साहब की रिपोर्टिंग में कविता थी - तराना था। मिस करूंगा - 'लखनऊ से कमाल खान, NDTV इंडिया के लिए'। श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/IEHT7Rf8wT
— Raj Babbar (@RajBabbar23) January 14, 2022
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान जी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार मिला। उनके चले जाने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपूरणीय क्षति हुई है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 14, 2022
परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
वरिष्ठ व प्रसिद्ध पत्रकार श्री कमाल खान के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 14, 2022
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
NDTV परिवार इस क्षति से पूर्णतया क्षुब्ध है और कमाल खान के परिवार और उनके चाहने वालों को उनके इस तरह चले जाने का दुख सहने की शक्ति देने की कामना करता है.
बतौर पत्रकार आखिरी दिन तक अपनी ड्यूटी निभाते रहे कमाल, देखिए उनकी आखिरी रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं