विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

"गोवा में हम Work From Beach की शुरुआत कर रहे हैं..." : NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स में CM प्रमोद सावंत

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री ने प्रमोद सावंत ने कहा, "हर गांव डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ है. 'हर घर फाइबर' परियोजना पणजी में पूरी हो रही है और हम "वर्क फ्रॉम बीच" योजना शुरू कर रहे हैं. इसके तहत लोग गोवा आ सकते हैं, आराम कर सकते हैं और काम भी कर सकते हैं."

नई दिल्ली:

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री ने प्रमोद सावंत ने कहा, "हर गांव डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ है. 'हर घर फाइबर' परियोजना पणजी में पूरी हो रही है और हम "वर्क फ्रॉम बीच" योजना शुरू कर रहे हैं. इसके तहत लोग गोवा आ सकते हैं, आराम कर सकते हैं और काम भी कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, "हमने एक होमस्टे नीति शुरू की है और उसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे हैं. हम मानव संसाधन बनाना चाहते हैं. हम आतिथ्य संस्थान बना रहे हैं और युवाओं को कौशल प्रदान कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम आध्यात्मिक पर्यटन के लिए लोगों का स्वागत करते हैं. हमने मिरामार समुद्र तट पर सैरगाह पर समुद्र आरती शुरू की है. भविष्य में गोवा को दक्षिण काशी के रूप में जाना जाएगा. यहां कई मंदिर हैं. योग कल्याण केंद्रों के लिए निजी निवेश आ रहा है." 

गोवा में पर्यटन पर कोविड की मार पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वयंपूर्ण गोवा मिशन शुरू किया. फिर हमें केंद्र की योजनाएं मिलीं और सभी केंद्रीय निधियों को राज्यों को दिया गया. हम पर्यटन को फिर से शुरू करने से डर रहे थे. गोवा कोविड के बाद पर्यटन शुरू करने वाला पहला राज्य था. हमने विभिन्न गैर-कर राजस्व को संशोधित किया. बाकी, हमने उद्योगों को व्यापार करने में आसानी दी जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला. खनन, पर्यटन और उद्योगों के साथ, हमने अर्थव्यवस्था को विकसित किया."

एनडीटीवी के निकुंज गर्ग ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बातचीत की. इस कार्यक्रम में 'Best Performing Small State' करने वाले छोटे राज्य' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उस्ताद अमजद अली खान ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को 'Best Performing Small State' का पुरस्कार प्रदान किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com