विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

19 नवंबर से चरवाहों के घरों में छिपे हुए थे आतंकी, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैसे शुरू हुआ एनकाउंटर?

63 नेशनल राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल को सबसे पहले गोली लगी थी. गोलीबारी शुरू होने से कुछ देर पहले वह इलाके में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक बुजुर्ग महिला से बात कर रहे थे. वहीं आतंकी छिपे हुए थे. आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी.

19 नवंबर से चरवाहों के घरों में छिपे हुए थे आतंकी, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैसे शुरू हुआ एनकाउंटर?
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri Encounter)में पीर पंजाल और उसके ऊंचे इलाके के घने और कम विजिबिलिटी वाले जंगलों में दो दिन से आतंकियों (Terrorist) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों (Indian Army) ने इस दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों से चल रहे इस मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारी और 2 जवानों के शहीद होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया था. इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. ऑपरेशन अभी जारी है.

सूत्रों ने कहा कि आतंकी इस इलाके में 19 नवंबर से चरवाहों के घरों में छिपे हुए थे. स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी. आइए जानते हैं राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कैसे शुरू हुआ एनकाउंटर:-

NDTV ने एनकाउंटर की एक्सक्लूसिव डिटेल एक्सेस की है. इससे एक भयावह स्थिति का पता चला है. भारतीय सेना ऐसी जगह पर ऑपरेशन कर रही थी, जहां विजिबिलिटी कुछ मीटर से ज्यादा नहीं थी. आतंकी ऊंची जगह पर थे और पत्थरों के पीछे से गोलीबारी कर रहे थे.

63 नेशनल राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल को सबसे पहले गोली लगी थी. गोलीबारी शुरू होने से कुछ देर पहले वह इलाके में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक बुजुर्ग महिला से बात कर रहे थे. वहीं आतंकी छिपे हुए थे. आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्रों ने NDTV को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 अधिकारियों को भी गोली लगी.

9 पैरा के मेजर डीएस मेहरा ने घायल कैप्टन एमवी प्रांजल को बचाने की कोशिश की थी. लेकिन गोली लगने से वो घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि 9 पैरा के कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद और लांस नायक संजय बिष्ट ने आतंकियों को उलझाए रखने की कोशिश की, ताकि घायल मेजर और कैप्टन को बचाया जा सके.

बाद में कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद और लांस नायक संजय बिष्ट तीनों शहीद हो गए. मेजर मेहरा की हालत अब स्थिर है. कैप्टन एमवी प्रांजिल का शव आज शाम बेंगलुरु भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

J&K: अनंतनाग में 3 अफसरों की शहादत का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, LET कमांडर उजैर खान को किया ढेर

शोपियां एनकाउंटर: कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल दो आतंकी ढ़ेर, हथियार-गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के दो अधिकारी और एक जवान शहीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com