विज्ञापन

पार्टी में जोश भरने को तैयार कांग्रेस, ‘जय बापू, जय भीम’ अभियान के तहत लाएगी संगठनात्मक सुधार

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 का साल संगठन में व्यापक बदलाव का होगा. हम व्यापक संगठनात्मक सुधार करेंगे. यह काम तत्काल शुरू होगा.’’ उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने से ही ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ अभियान शुरू होगा जो अगले एक साल तक चलेगा.

पार्टी में जोश भरने को तैयार कांग्रेस, ‘जय बापू, जय भीम’ अभियान के तहत लाएगी संगठनात्मक सुधार
नई दिल्ली:

कांग्रेस की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में बृहस्पतिवार को फैसला किया गया कि पार्टी में व्यापक संगठनात्मक सुधार तथा पुनर्गठन का काम तत्काल शुरू किया जाएगा और साल भर तक देश भर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान चलाया जाएगा.

पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए जिनमें एक प्रस्ताव महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक है.

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 का साल संगठन में व्यापक बदलाव का होगा. हम व्यापक संगठनात्मक सुधार करेंगे. यह काम तत्काल शुरू होगा.'' उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने से ही ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान' अभियान शुरू होगा जो अगले एक साल तक चलेगा.

वेणुगोपाल के अनुसार, इस अभियान के तहत पदयात्रा होगी तथा जिला और राज्य स्तर पर जनसभाओं का आयोजन होगा. उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान में हम संविधान पर हमले की बात उठाएंगे. इसके साथ महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे भी उठाएंगे.'' वेणुगोपाल ने बताया कि अप्रैल में महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर (गुजरात) में कांग्रेस का सत्र भी आयोजित किया जाएगा.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com