विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

NDTV डिफेंस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया करेंगे खास बातचीत

एनडीटीवी डिफेंस समिट (NDTV Defence Summit) की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दीप प्रज्वलित कर करेंगे. NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे.

NDTV डिफेंस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया करेंगे खास बातचीत
एनडीटीवी डिफेंस समिट.
नई दिल्ली:

एनडीटीवी आज इंटरनेशनल डिफेंस समिट (NDTV Defence Summit) का आयोजन कर रहा है. मोदी सरकार का फोकस शुरुआत से ही देश की सीमाओं को सुरक्षित करने पर रहा है. पीएम मोदी कई बार अपने इस संकल्प को दोहरा चुके हैं. पीएम मोदी के इस संकल्प को मजबूती देने के लिए अदाणी समूह भी कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है.अदाणी डिफेंस, सुरक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर  बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. अदाणी समूह ने देश की सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए पिछले कुछ समय में कई अत्याधुनिक हथियार भी सेना को सौंपे हैं. आज के समिट में सुरक्षा के क्षेत्र से जु़ड़े मेहमानों से देश के सामने आ रहीं चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

समिट में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल, आशुतोष दीक्षित समेत तमाम मेहमान शामिल होंगे. अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace) की तरफ से आयोजित इस समिट में अदाणी ग्रुप के सीईओ, डिफेंस एंड एयरोस्पेस आशीष राजवंशी, एमडी और सीईओ, सैमटेल, पुनीत कौरा भी मौजूद रहेंगे. इस समिट की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh )  दीप प्रज्वलित कर करेंगे. NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे.

एनडीटीवी समिट के दौरान पांच सेशन आयोजित किए जाएंगे. पहला सेशन: डिफेंस 2030: अनलीशिंग अपॉर्चुनिटीज, दूसरा सेशन, पब्लिक प्राइवेट पार्टरनशिप: ट्रांसफॉर्मेटिव पोटेंशियल, तीसरा सेशन, इंटरनेशनल डिफेंस फर्म्स इन इंडिया: पार्टनर्स इन आत्मनिर्भरता, चौथा सेशन,वाॉरफेयर रीडिफाइन्स-इज इंडिया रेडी टू फेस इमर्जिंग थ्रेट्स,  पांचवां सेशन, टुवार्ड्स बुल्डिंग अ वर्ल्ड क्लास इंडिजिनियस डिफेंस इंडस्ट्री है.

1-डिफेंस 2030: अनलीशिंग अपॉर्चुनिटीज- (गेस्ट) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित,  समीर वी कामत, अध्यक्ष, DRDO,आशीष राजवंशी, सीईओ, रक्षा और एयरोस्पेस, अदाणी समूह

2-पब्लिक प्राइवेट पार्टरनशिप: ट्रांसफॉर्मेटिव पोटेंशियल- (गेस्ट) एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, एयर वाइस मार्शल एनबी सिंह, ईपी जयदेव, निदेशक (संचालन), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

3-इंटरनेशनल डिफेंस फर्म्स इन इंडिया: पार्टनर्स इन आत्मनिर्भरता- (गेस्ट) माइकल फर्नांडीज, एयर वाइस मार्शल, लॉकहीड मार्टिन, मैट्स पामबर्ग, लेन गार्सिया, अशोक वधावन, अलेक्जेंडर स्लेटर

4-वाॉरफेयर रीडिफाइन्स-इज इंडिया रेडी टू फेस इमर्जिंग थ्रेट्स- (गेस्ट) समीर जोशी,ड्रोन क्षेत्र के थिंकर, इनोवेटर, अतुल दिनकर, CEO,एमडी, ब्रह्मोस, लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, सेंटर फॉर जॉइंट वारफेयर स्टडीज के पूर्व डायरेक्टर,  लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा, भारत परमाणु कमान के पूर्व कमांडर-इन-चीफ

5-टुवार्ड्स बुल्डिंग अ वर्ल्ड क्लास इंडिजिनियस डिफेंस इंडस्ट्री- (गेस्ट) एमकेयू ग्रुप के प्रबंध निदेशक नीरज गुप्ता, कैप्टन निकुंज पाराशर, संस्थापक, सागर डिफेंस इंजीनियरिंग और आशीष सराफ, उपाध्यक्ष और देश निदेशक, भारत, थेल्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com