विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

राकांपा ने सपा के महागठबंधन छोड़ने के फैसले का समर्थन किया

राकांपा ने सपा के महागठबंधन छोड़ने के फैसले का समर्थन किया
शरद पवार के साथ मुलायम सिंह, ममता बनर्जी और शरद य़ादव (फाइल फोटो)।
पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के महागठबंधन को छोड़ देने के फैसले का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह भाजपा नीत राजग और महागठबंधन से बाहर छोटे दलों को साथ लेकर तीसरा मोर्चा बनाने के लिए प्रयासरत है।

राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा ने सही निर्णय लिया है और मुलायम सिंह यादव के इस महागठबंधन के बाहर हो जाने के बाद जनता परिवार के एकजुट होने की उम्मीद अब एक तरह से खत्म हो गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ रही जदयू, राजद और कांग्रेस की आपसी सहमति से बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से क्रमश: 100, 100 और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने और बाकी बची तीन सीटों के शरद पवार के दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़े जाने के एकतरफ एलान को अपने साथ धोखा बताते हुए राकांपा उससे पूर्व में ही अलग हो गई थी।

राकांपा के तीन सीट दिए जाने की बात अस्वीकार कर दिए जाने पर बाद में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इन तीनों सीटों के साथ अपने हिस्से की दो सीटें सपा को देने की घोषणा की थी जिसे सपा ने आज ठुकराते हुए अकेले अपने बलबूते बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महागठबंधन, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, राकांपा, सपा, Bihar Assembly Polls 2015, NCP, SP, Grand Alliance Of Bihar