विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

AAP के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे पार्टी के नेताओं को सिद्धू ने दी नसीहत

सिद्धू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी आलाकमान का निर्णय सर्वोच्च है. यह एक अच्छे उद्देश्य के लिए है. संविधान की भावना का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा गया है.

AAP के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे पार्टी के नेताओं को सिद्धू ने दी नसीहत
नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन करने का दौर जारी है. लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने पीछे हट रही हैं. ऐसे ही दलों को कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को एक नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का फैसला ही सर्वोच्च है. उनकी यह टिप्पणी राज्य कांग्रेस नेताओं द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन का विरोध किए जाने की प्रतिक्रिया में आई है. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू का यह बयान राज्य में सत्तारूढ़ दल आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं की ओर से उठाई जा रही कड़ी आपत्ति के बीच आया है. 

सिद्धू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी आलाकमान का निर्णय सर्वोच्च है. यह एक अच्छे उद्देश्य के लिए है. संविधान की भावना का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा गया है. हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए निहित स्वार्थों से भरी राजनीति को त्याग दिया जाना चाहिए. चुनाव सिर्फ अगले कार्यकाल तक के लिए नहीं लड़े जाते, ये अगली पीढ़ी के लिए लड़े जाते हैं. जय हिंद. जुड़ेगा भारत. 

सिद्धू ने मंगलवार को कहा था कि वे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ हैं. कांग्रेस और आप दोनों ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दल हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा था कि वे पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com