विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

जम्‍मू-कश्‍मीर : भीड़ ने नेकां नेता को राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के लिए बाध्‍य किया

जम्‍मू-कश्‍मीर : भीड़ ने नेकां नेता को राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के लिए बाध्‍य किया
इफ्तिखार मिसगर का फाइल फोटो
श्रीनगर: मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता इफ्तिखार मिसगर को 'आजादी' का नारा लगाने और मुख्यधारा की राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के लिए रविवार को बाध्य किया गया।

विधानसभा उपचुनाव में मिसगर ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।

अनंतनाग से मिल रही खबरों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर के चीनी चौक इलाके में रहने वाले मिसगर को भीड़ ने रोक लिया और उन्हें एक स्थानीय मस्जिद में ले गई, जहां उन्हें 'आजादी समर्थित' नारे लगाने और अलगाववादियों के धड़े से जुड़ने के लिए मुख्यधारा की राजनीति छोड़ने के लिए कहा गया। इसके बाद लोगों ने उन्हें छोड़ दिया।

जहां पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करने या इसे नकारने से इनकार कर दिया, वहीं सूत्रों के मुताबिक नेकां नेता और उनके परिवार को उस इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महबूबा मुफ्ती, इफ्तिखार मिसगर, नेशनल कांफ्रेंस, एनसी, जम्‍मू-कश्‍मीर में तनाव, Mehbooba Mufti, Iftikhar Misgar, National Conference, NC, Jammu-kashmir Turmoil