विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2013

संजय दत्त के समर्थन में सामने आए राज ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अब संजय दत्त के समर्थन में सामने आए हैं।

राज ठाकरे ने कहा है कि संजय का केस मुंबई धमाकों से अलग है और संजय को जहां सजा मिली है, वहीं मुंबई धमाकों के गुनाहगार दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन देश से बाहर आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

गौरतलब है कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने गिरफ्तारी के दौरान संजय का साथ दिया था, उस वक्त राज शिवसेना में थे।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के एक मामले में दोषी करार देते हुए उनकी सजा को घटाकर पांच साल कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, राज ठाकरे, मनसे, मुंबई धमाके, 1993 के मुंबई धमाके, 1993 Blasts, Bombay Blasts, MNS, Raj Thackeray, Sanjay Dutt